एसपी के निर्देशन में शराब माफियाओं के खिलाफ नगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
थाना नगरा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडीयों के अंतर्गत अवैध शराब के परिवहन कर गाँव धोर्रा में बेचने हेतु उतारी गई अवैध शराब की पेटियाँ जप्त कर मय आरोपीगण मय जप्त बोलेरो वाहन क० एम.पी. 04 बी.ए. 9011 पर कार्यवाही कर अवैध शराब 12 पेटी देशी मदिरा प्लेन, 24 नग बीयर की तीन अलग-अलग प्रकरणों में कार्यवाही की गई । कुल मशरूका कीमत 8,65,000
रुपये पुलिस अधीक्षक महोदय शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा सम्पूर्ण जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध रूप से परिवहन की जा रही शराब व शराब तस्करों को पकड़ने हेतु विषेश अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अति पुलिस अधीक्षक अरविन्द ठाकुर के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी अम्बाह रवि अदौरिया के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध शराब परिवहन एवं अवैध बिक्री करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो जिसमे बोलेरो गाड़ी क्र० एम.पी. 04 बी.ए. 9011 से अवैध रूप से भरी हुई शराब की गाड़ी जो कि थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम धोर्रा के तिराहे पर बिक्री हेतु गाँव में शराब की पेटियाँ उतार रही थी। उक्त वीडियों के संदर्भ में भी सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मुझे थाना प्रभारी थाना नगरा को विशेष निर्देश दिये गये थे, जिसके पालन में मुझ थाना प्रभारी नजारा द्वारा थाने पर तीन अलग-अलग टीम बनाकर क्षेत्र में अवैध शराब पर कार्यवाही करने हेतु रवाना किया गया था जिसमे ग्राम धोर्रा से उक्त वीडियो में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु उतारी गई शराब के संदर्भ में ग्राम धोरों के एक आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर उसके घर के बाहर बनी गुमटी से 10 पेटी देशी मदिरा- प्लेन के जप्त की जा कर रवाना होकर ग्राम खेरली से उक्त शराब परिवहन करने वाली बोलेरो वाहन को भी मय आरोपी के विधिवत जप्त किया गया । साथ ही ग्राम खेरला से 2 पेटी मदिरा प्लेन के खेरली तिराहे पर स्थित गुमटी से एक अन्य आरोपी से जप्त की. जाकर कार्यवाही की गई, साथ ही रवाना होकर ग्राम मान्धाता का पूरा पर स्थित ढोलू मोलू ढाबा के मालिक से 2 पेटी बीयर की विधिवत जप्त की जा कर मालिक के विरुध्द कार्यवाही की गई कुल संपूर्ण कार्यवाही में 12 पेटी मदिरा प्लेन व 2 पेटी बीयर की कुल प्रकरण 3 जिससे 1 प्रकरण 34 (2) आबकारी एक्ट एवं दो प्रकरण 34 आबकारी एक्ट के अंतर्गत अलग-अलग पंजीबद्ध किये जा कर कार्यवाही की गई।
उक्त सराहनीय कार्य माना प्रभारी नरेश निरंजन, प्रआर 972 मधुराज सिंह भदौरिया पर 424 विश्ववीर सिंह, आर. 21 सिंह, आर. 406 उमेश यादव, आर. चालक 874 घनेन्द्र जाट आर. 1061 रविन्द्र सिंह, आर. 1355 सुनील सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।



