एनएच -719 को सिक्स लेन बनाये जाने की मांग को लेकर पंकज त्रिपाठी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा खूनी हस्ताक्षरित पत्र।

एनएच -719 को सिक्स लेन बनाये जाने की मांग को लेकर पंकज त्रिपाठी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा खूनी हस्ताक्षरित पत्र।
ग्वालियर-भिण्ड-इटावा को सिक्स लेन हाईवे बनाये जाने के लिए हो चुके हैं,अनगिनत आंदोलन।
समाजसेवियों के अलावा साधू सन्यासियों ने भी धरना-प्रदर्शन कर सौपे है,कई ज्ञापन-पत्र।
सिक्स लेन हाईवे की मांग पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया,तो हजारों लोग अपने खून से हस्ताक्षर कर केंद्रीय मंत्री को सौपेंगे ज्ञापन पत्र – पंकज त्रिपाठी।
भिण्ड । कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के नाम अपने खून से हस्ताक्षर कर ह्रदय को झझकोर देने वाला एक भावनात्मक पत्र लिखकर अपर कलेक्टर एल. के. पांडेय को सौपा है ।
पंकज त्रिपाठी द्वारा लिखे खूनी हस्ताक्षरित पत्र में उन्होंने कहा है,कि विगत कई सालों से लगभग 108 किलोमीटर लंबे ग्वालियर – भिण्ड – इटावा एनएच – 719 (पुराना एनएच – 92) को सिक्स लेन बनाये जाने की मांग उठ रही है,जहां इसके लिए कई समाजसेवी संगठनों यहां तक कि साधू ,सन्यासी और महात्माओं ने भी धरना – प्रदर्शन कर आंदोलन तक किये,शासन-प्रशासन द्वारा अभी तक हर बार सिर्फ झूठे आश्वासन दिये जाते रहे है,अभी कुछ माह पूर्व ही महामंडलेश्वरों, पीठाधीश्वरों,महंतो की मौजूदगी में सैकड़ों साधू ,सन्यासियों और महात्माओं ने भिंड कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया,जिस पर केंद्र व प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार के इशारों पर जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने जल्द ही कार्यवाही कराये जाने का आश्वासन देकर अनिश्चितकाल के लिए घोषित किए गए आंदोलन को एक ही दिन में बड़ी ही चतुराई से खत्म करा दिया गया था।
पंकज त्रिपाठी ने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले ही एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र में सिक्स लेन नेशनल हाईवे -719 को लेकर खबर छपी जिसमें बताया गया कि इटावा-भिण्ड- ग्वालियर के बीच पड़ने वाले पीएनसी टोल प्लाजा का समय कुछ बर्षों के लिए और बड़ा दिया गया है,जिस कारण सिक्स लेन अथवा फोर लेन हाईवे की प्रक्रिया में कुछ बर्ष और लगेगें,और यह भी खबर सुनने को मिल रही है,कि अगर बना भी तो सिक्स लेन के बजाय फोर लेन हाइवे बनेगा,इस खबर के बाद से ही तीनों जिलों की जनता को एक बार फिर से मन में शंका उठने लगी है,इसलिए अब सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी को लिखित में भिण्ड जिले की जनता को प्रमाणित रूप से अविलंब आश्वस्त कर कार्य को प्रारंभ करने की कार्यवाही कर देनी चाहिए ।
पंकज त्रिपाठी ने कहा कि सिंगल हाईवे होने के कारण इसकी चौड़ाई कम होने से आये दिन दुर्भाग्यवश दुर्घटनाएं होती रहती हैं,इन घटनाओं के कारण कई लोग असमय ही मौत के मुंह में चले गए है,तो कई लोग अपाहिज होकर आजीवन कष्ट भोगने के लिए मजबूर हो गए हैं। इन दुर्घटनाओं के कारण सैकड़ों माँओ की गोद सूनी हो गई,सुहागिनों की मांग का सिंदूर उजड़ गया,कई पिताओं के बुढ़ापे का सहारा छिन गया,तो कई बच्चे अनाथ हो गए ।
कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने अपने खून से हस्ताक्षर कर लिखे पत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से निवेदन करते हुए कहा है,कि वह भिण्ड-ग्वालियर-इटावा के लाखों लोगों की ओर से दोनों हाथ जोड़कर विनती करते हैं,कि अब केंद्र व मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार हमारे जिले की निर्दोष जनता पर रहम खाये,और हमारे लोगों को असमय ही काल के गाल में जाने से बचाए। उन्होंने कहा कि नितिन गड़करी जी अतिशीघ्र ही इसकी स्वयं लिखत घोषणा करें और शीघ्रतापूर्वक सिक्स लेन हाइवे का कार्य प्रारंभ कराएं ताकि हजारों लोगों की जान बचाई जा सके ।पंकज त्रिपाठी ने कहा कि अभी तो नितिन गड़करी के नाम एक अनुरोधात्मक ज्ञापन पत्र सौपा है,जल्द ही कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो,वह जिले के सैकड़ों लोगों के साथ दिल्ली जाकर पहले नितिन गड़करी से मुलाकात करेंगे और जरूरत पड़ी तो दिल्ली में ही धरना – प्रदर्शन करेंगे।
अनुरोधकर्ताओ में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री इरशाद अहमद, प्रदेश सचिव मप्र समाज कल्याण प्रकोष्ठ धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ( रानू ), वरिष्ठ कांग्रेस नेता भागीरथ सिंह कुशवाहा सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।




