बरोही पुलिस की जुआ के फड पर रेड, 8 जुआरियो के कब्जे से 101000-/- रूपये व 08 मोबाइल एंव 02 ताश की गड्डी जप्त।

बरोही पुलिस की जुआ के फड पर रेड, 8 जुआरियो के कब्जे से 101000-/- रूपये व 08 मोबाइल एंव 02 ताश की गड्डी जप्त।
भिंड एसपी डॉ. असित यादव, एएसपी संजीव पाठक, डीएसपी दीपक सिह तोमर के निर्देशानुसार जुआ, सट्टा खेलने वालो की धर पकड कार्यवाही हेतु दिनांक 13.01.25 को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी बरोही द्वारा दौराने इलाका मुखबिर के बताये स्थान ग्राम अम्लेडा के हार मे मय फोर्स के दबिश दिया मौके से कुल 08 आरोपियो के कब्जे व फड से कुल 101000 रूपये व 08 मोबाइल कीमती लगभग 120000 रूपये कुल मशरूका 221000 रूपये को विधिवत जप्त किया गया। आरोपियो के खिलाफ थाना बरोही मे धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।सराहनीय भूमिका1- अतुल सिह भदौरिया (थाना प्रभारी थाना बरोही) 2- प्रआर 461 त्रिवेन्द्र सिह 3- प्रधान आरक्षक 668 प्रशान्त यादव 4- प्रआर 90 रामेश्वर 5- आर0962 समरजीत सिह राजावत 4-आरक्षक 1219 अरविन्द रावत 5-आरक्षक 857 जयशंकर चौहान, 6- आरक्षक 445 अजीत सिकरवार 7- आरक्षक 1301 दीपक 8 मआर 596 रिंकी तोमर 9 आरक्षक चालक 1152 गिर्राज शर्मा की अहम भूमिका रही है।




