No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

पुनः भिंड भाजपा जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद प्रथम भिंड आगमन पर देवेंद्र नरवरिया का हुआ एतिहासिक स्वागत।बिल्डोजर से हुई फूलों की वर्षा।

भिंड जिले से भारतीय जनता पार्टी ने देवेंद्र सिंह नरवरिया पर दोबारा भरोसा जताकर उन्हें पुनः भिंड भाजपा जिला अध्यक्ष बनाया है, अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम भिंड नगर आगमन पर ग्वालियर से लेकर भिंड तक जगह-जगह स्वागत हुआ। उनके साथ पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह भी मौजूद रहे।

मेहगांव में पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया, केविनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने मेहगांव में एवं भिंड में जनपद अध्यक्ष सरोज रामकेश बघेल, उपाध्यक्ष मयूर भदौरिया, अजीत भदौरिया,फकीरे, केदार सिंह बाराकला एवं इनके समर्थकों ने बुलडोजर से फूलों की वर्षा की, फलों से तुलादान किया एवं ढोल नगाड़े और जमकर आतिशबाजी भी चलाई , भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया भाजपा कार्यालय पहुंचकर संबोधित करते हुए कहा कि उनके समर्थकों ने उनका ऐतिहासिक स्वागत किया है और मैं आम जनता की सेवा के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा और पार्टी ने जो भरोसा दिलाया है उसे पर खरा उतरूंगा।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button