जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अलग-अलग थानों में आबकारी एक्ट के तहत किए गए 28 प्रकरण पंजीबद्ध।

भिण्ड पुलिस द्वारा 24 घण्टे में नशे के विरुद्ध अभियान में की गई कार्यवाही।
जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अलग-अलग थानों में आबकारी एक्ट के तहत किए गए 28 प्रकरण पंजीबद्ध।
कुल 1 लाख 26 हजार रुपये की 310 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपियों पर की गई कार्रवाई।
भिण्ड पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में जिला भिण्ड के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी को अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही कर धरपकड करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया था।
उक्त नशे के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के अन्तगर्त दिनांक 27 जनवरी/28 जनवरी 2025 को जिला भिण्ड के समस्त थाना प्रभारी द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अलग-अलग थानों में आबकारी एक्ट के तहत 28 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 310 लीटर अवैध शराब कुल कीमती 1 लाख 26 हजार रुपये की जप्त कर आरोपियों पर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना गोहद गौहद चौराहा थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र सेंगर द्वारा 22 पेटी शराब (10 पेटी देशी, 12 पेटी लालदेशी मसाला कुल 198 लीटर) एक बैगनार कार से जप्त की गई है और समस्त जिलें में नशे के विरुद्ध अभियान के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, स्टेडियम, शराब दुकानों के पास, अण्डे के ठेलों के पास छापामार कार्यवाही करते हुये एवं जिलें के विभिन्न मार्गों पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों को चैक किया गया, ढाबों पर भी सघन चैकिंग की गयी एवं गैर लायसेंसी दुकानों पर अवैध रुप से शराब की बिक्री करने वाली दुकानों को भी चैक किया गया। अभियान में नशे के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।




