अवैध हथियार के साथ अपाचे पर घूम रहे आरोपियों को गोरमी पुलिस ने दबोचा।
अवैध हथियार के साथ अपाचे पर घूम रहे आरोपियों को गोरमी पुलिस ने दबोचा।
अपराध करने की नियत से घूम रहे थे आरोपी।
भिंड एसपी डॉ असित यादव, एसडीओपी संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में गोरमी थाना प्रभारी ध्यानेंद्र सिंह एवं उनकी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान ने अपाचे बाइक पर सवार अपराध करने की नियत से घूम रहे मुरैना जिले के दो आरोपियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यहां पर बता दें कि वाहन चैकिंग के दौरान गोरमी पुलिस ने मेहदौली बंबा पर एक अपाचे मोटर साईकिल को रोककर उस पर बैठे दोनो व्यक्तियो को चैक किया गया, तो एक व्यक्ति के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व दुसरे व्यक्ति से 315 वोर के दो जिंदा राउन्ड मिले। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से अवैध कट्टा व राउण्ड एवं एक सफेद रंग की अपाचे मोटर साईकिल को जप्त की गई, आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




