No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 80 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं का कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया सम्मान।

वरिष्ठ मतदाता लोकतंत्र को मजबूत करने वाले स्तंभ हैं – कलेक्टर।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 80 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं का कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया सम्मान।

कलेक्टर ने वरिष्ठ मतदाताओं के सुदीर्घ जीवन की कामना की।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला पंचायत सभागार में आयोजित वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम मनोज सरियाम ने जिले के वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान शॉल, श्रीफल एवं फूल माला पहनाकर किया।
वरिष्ठ मतदाताओं के इस सम्मान समारोह में एसडीएम भिण्ड रवि मालवीय, महिला बाल विकास अधिकारी श्री संजीव जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने सम्मान समारोह में शामिल हुए वरिष्ठ मतदाताओं से उनकी कुशलक्षेम जानी तथा उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की। उन्होंने वरिष्ठ मतदाताओं से मतदान को लेकर उनके अनुभव भी जाने।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि वरिष्ठ मतदाता भारत के पहले आम चुनाव से लेकर अब तक चुनाव प्रक्रिया में होने वाले विभिन्न सुधारों के साक्षी बने हैं तथा लोकतंत्र को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठजनों ने आजादी के बाद से सभी लोकसभा चुनावों, विधानसभा चुनावों तथा पंचायत चुनावों में भाग लिया है। ऐसे मतदाता लोकतंत्र को मजबूत करने वाले स्तंभ हैं।
निर्वाचन आयोग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देखा एवं सुना गया।

जिले के हजारों वरिष्ठ मतदाताओं का किया गया सम्मान।

भिण्ड 01 सितम्बर 2023/ अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह अंतर्गत जिले के विभिन्न अधिकारियों द्वारा जिले के हजारों वरिष्ठ मतदाताओं का तिलक लगाकर, फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। जिनकी आयु 80 वर्ष या इससे अधिक की है।
वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह जिले के सभी पंचायत भवन, शाला भवन एवं नगरीय क्षेत्र में वार्डवार आयोजित किया गया और वरिष्ठ मतदाताओं को इस समारोह में आमंत्रित किया गया। साथ ही उनके आवागमन की विशेष व्यवस्था की गई। शेष वरिष्ठ मतदाताओं को जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आज उनके घर जाकर तिलक लगाकर और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

a

Related Articles

Back to top button