No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित प्रधान आरक्षक हत्याकांड के 65000 के इनामी कुख्यात आरोपी को पुलिस ने पकड़ा।

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित प्रधान आरक्षक हत्याकांड के 65000 के इनामी कुख्यात आरोपी को पुलिस ने पकड़ा।

चार राज्यों के 17 थानों की पुलिस आरोपी की कर रही थी तलाश।

भिंड एसपी डॉ असित यादव ने प्रेसवार्ता में करीब दो वर्ष पुराने मध्य प्रदेश के बहुचर्चित पुलिस प्रधान आरक्षक हत्याकांड का खुलासा किया है। यहां पर बता दें कि आरोपी दो मर्डर, लूट, डकैती सहित 12 गंभीर अपराधों में लंबे समय से फरार चल रहा था, एसपी डॉ असित यादव ने बताया कि आरोपी ने सिरसौदा में 22.05.23 को अपने चाचा की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी और 18.01.2024 को आरोपी ने दूसरा मर्डर पुलिस के प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी 12 गंभीर अपराधों में फरार चल रहा था जिसकी चार राज्यों के 17 थानों की पुलिस तलाश कर रही थी।

*भिंड पुलिस ने इस प्रकार कुख्यात आरोपी को दबोचा!* आरोपी को भिंड जिले के गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़, फूप थाना प्रभारी सतेंद्र राजपूत,ऊमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत, अमायन थाना प्रभारी वैभव तोमर एवं पुलिस टीम ने साइबर और मुखबिर की मदद से 65000 के ईनामी कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

*एसपी ने बताया कि आरोपी बड़ा शातिर था!* एसपी डॉ असित यादव ने प्रेसवार्ता बताया कि आरोपी बाद ही शातिर दिमाग का था वह मोबाइल नहीं रखता था, साथ ही पुलिस से बचने के लिए वह ट्रक पर क्लीनर का काम भी करता था, मध्य प्रदेश के बहुचर्चित प्रधान आरक्षक हत्याकांड एवं सिरसौदा में अपने चाचा की हत्या करने जैसे करीब 12 गंभीर मामलों में आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, आखिरकार भिंड पुलिस ने कुख्यात आरोपी को दबोच कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button