No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

सोनी रेलवे स्टेशन का नाम श्री दंदरौआ धाम रखा जाए – दिग्विजय सिंह।पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र।

सोनी रेलवे स्टेशन का नाम श्री दंदरौआ धाम रखा जाए – दिग्विजय सिंह।पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र।

पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है, कि मध्य प्रदेश के भिंड जिले में स्थित श्री दंदरौआ धाम एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जिसे स्थानीय जनता और पर्यटकों द्वारा श्रद्धा और विश्वास के साथ पूजा जाता है। जिससे क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षण मिलता है। पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यदि सोनी रेलवे स्टेशन का नाम ‘श्री दंदरौआ धाम रेलवे स्टेशन’ रखा जाता है, तो इससे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस धार्मिक स्थल की पहचान बढ़ेगी। इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय व्यापार, होटलों, और अन्य सेवाओं में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे, और सोनी स्टेशन का नाम दंदरौआ धाम के नाम पर होने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मार्गदर्शन में सुविधा होगी और वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुँच सकेंगे। इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सोनी स्टेशन का नाम दंदरौआ धाम होने से पर्यटन के बढ़ते प्रवाह से स्थानीय बाजार, हस्तशिल्प, और अन्य व्यवसायों को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास होगा और स्थानीय निवासियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। पत्र के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोनी रेलवे स्टेशन के नाम को दंदरौआ धाम के नाम से रखे जाने का अनुरोध किया है।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button