फ़सल कटाई के विवाद का प्रशासन एवं पुलिस ने किया समाधान।

फ़सल कटाई के विवाद का प्रशासन एवं पुलिस ने किया समाधान।भूमि संबंधी विवाद की जांच के लिए आज डिप्टी कलेक्टर महेंद्र सिंह सौजन्या, तहसीलदार लहार राजकुमार नागोरिया, थाना प्रभारी लहार रविंद्र शर्मा के साथ दल बल लेकर ग्राम सिजरोली ग्राम पंचायत मंडोरी में पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को सुना और शांत करवाया।
उपरोक्त दोनों पक्षों के द्वारा मौके पर भूमि को अपनी-अपनी बताया जा रहा था जिस पर पटवारी द्वारा राजस्व रिकॉर्ड में जांच कराने पर भूमि शामिल खाते की निकली जिसका बटवारा बटांकन अभी तक दोनों पक्षों ने नहीं कराया था वर्तमान में भूमि के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय लहार के यहां न्यायालय में विवाद लंबित है। अतः फ़सल विवाद को देखते हुए तहसीलदार राजकुमार नागौरिया एवं थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा लहार के द्वारा न्यायालय में विवाद के निराकरण तक शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों के विरुद्ध एक-एक लाख रुपये से बंध पत्र निष्पादन करने की कार्रवाई की गई एवं दोनों पक्षों को भविष्य में झगड़ा न करने की समझाइश दी गई। मौके पर दोनों पक्षों को समझाइश देते हुए कहा कि बटवारा, बटांकन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए तहसील न्यायालय में स्वतंत्र हैं ताकि विवाद का स्थाई समाधान निकल सके।




