ताजा ख़बरें
थाना ऊमरी में थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा के नेतृत्व में नगर सुरक्षा समिति की मीटिंग संपन्न।

थाना ऊमरी में नगर सुरक्षा समिति की मीटिंग संपन्न।
विधानसभा चुनाव 2023 में पुलिस का सहयोग करने हेतु तथा सदस्यों को एक्टिव करने हेतु ली गई नगर रक्षा समिति की बैठक मीटिंग में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविंद्र शर्मा , उप निरी भान सिंह सिसोदिया द्वारा नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को एक्टिव रहकर पुलिस का सहयोग करने तक कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया गया।मीटिंग में नगर सुरक्षा समिति ब्लॉक कैप्टन राजकुमार ओझा, थाना कैप्टन अनाम दर्शी , सदस्य संतोष कुमार, नीरज जोशी, रामपवेश, राजवीर आदि उपस्थित रहे ।




