खाद्य सुरक्षा विभाग ने ग्राम अचलपुरा में भरत दुबे डेयरी को किया सील, कई प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर लिए नमूने।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने ग्राम अचलपुरा में भरत दुबे डेयरी को किया सील, कई प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर लिए नमूने।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेश पर एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड डॉ जे.एस. यादव के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी एवं रीना बंसल ने आज होली के त्यौहार के दृष्टिगत तहसील मिहोना के ग्राम अचलपुरा में भरत दुबे डेयरी का निरीक्षण डिप्टी कलेक्टर श्री विकास कैमोर के साथ किया। निरीक्षण के दौरान डेयरी से दूध का नमूना लेकर, खाद्य लाइसेंस नहीं पाए जाने पर टीम द्वारा डेयरी को सील किया गया।
होली के त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से लहार चुंगी पर संचालित मिठाई की दुकानों विक्रय की जाने वाली मिठाइयों की मौके पर जांच की एवं दीपेश मिष्ठान भंडार, चौधरी मिष्ठान भंडार, काजल मिष्ठान भंडार, बरुआ मिष्ठान भंडार, चौहान मिष्ठान भंडार, दीप मिष्ठान भंडार से मावा बर्फी, बेसन के लड्डू, मिल्क केक, सोन पपड़ी, मोतीचूर के लड्डू, मावा पेड़ा, मावा गुजिया के नमूने जांच हेतु लिए।




