No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

भूतपूर्व सैनिकों ने पहलगांव हमले की निंदा करते हुए गोहद में दी श्रद्धांजलि।

भूतपूर्व सैनिकों ने पहलगांव हमले की निंदा करते हुए गोहद में दी श्रद्धांजलि।

भिंड , इंडियन वेटर्न ऑर्गनाइजेशन की गोहद इकाई ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी को कायराना हरकत बताया , गोहद इकाई अध्यक्ष महेश करारिया ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि आज शाम गोहद गोलंबर चौराहे पर स्थिति शहीद स्मारक पर लेफ्टिनेंट बिनय नरवाल समेत 28 शहीद हुए टूरिस्टों को कैंडल मार्च निकलकर शहीद स्मारक पर मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व फौजी बालकिशन , विशंभर दयाल फौजी,बंटी जादौन, जितेंद्र प्रजापति , धर्मेंद्र तोमर फौजी सर्वा अरबिंद कुशवाहा , ऋषि बरेयां,आदेश जाटव ,उमेश जाटव, दीपू कौशल , अनिकेत कौशल ,पवन कौशल , काना बंसल , अंकुर जाटव ,आशिक खान ,कौशल प्रशांत जाटव ,जैकी जाटव आदि जन उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button