कलेक्टर ने नीट (यूजी) परीक्षा हेतु जिलास्तर, केन्द्रवार पुलिस नोडल अधिकारी एवं आवश्यक पुलिस बल की नियुक्ति के लिए पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र।
कलेक्टर ने नीट (यूजी) परीक्षा हेतु जिलास्तर, केन्द्रवार पुलिस नोडल अधिकारी एवं आवश्यक पुलिस बल की नियुक्ति के लिए पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक भिण्ड को पत्र जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय परीक्षा ऐजेन्सी द्वारा आयोजित नीट (यूजी) परीक्षा दिनांक 04 मई 2025 रविवार, परीक्षा का समय प्रातः 11.00 बजे से परीक्षा की समाप्ति तक किया जाना है। भिण्ड जिलान्तर्गत पीएम सीडीई एमजेएस पीजी कॉलेज भिण्ड, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय भिण्ड में परीक्षा संपादित की जानी है।
उपरोक्त परीक्षा हेतु जिलास्तर पर पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाना हैं एवं केन्द्रवार पुलिस नोडल अधिकारियों की नियुक्ति एवं आवश्यक पुलिस बल नियुक्त कर अधिकारियों/ कर्मचारियों के नाम, पदनाम तथा मोबाईल नंबर कलेक्टर कार्यालय को भिजवाने का कष्ट करें। जो उक्त परीक्षा के सुचारू एवं शांतिपूर्ण रूप से संचालन हेतु जिला नोडल के निर्देशन में कार्यस्थल पर तैनात रहेंगे।




