सभी राजस्व अधिकारियों के सामूहिक प्रयासों से ही राजस्व मामलों में आयेगा सुधार – कलेक्टर।
कलेक्टर ने तहसील कार्यालय भिण्ड में राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु लगाया शिविर।

कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने जन सुविधा एवं लोकहित को दृष्टिगत रखते हुए आज तहसील कार्यालय भिण्ड में भिण्ड नगर की राजस्व संबंधी समस्याओं और सीएम हेल्पलाइन संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु शिविर आयोजित किया। इस दौरान एडीएम एल.के. पाण्डेय, एसडीएम भिण्ड-अटेर अंकुर गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शिविर के दौरान उपस्थित भिण्ड नगर के सभी पटवारियों की बैठक लेकर लंबित राजस्व प्रकरणों एवं राजस्व संबंधी शिकायतों पर तत्काल निराकरण की सख्त हिदायत दी।
उन्होंने राजस्व मामलों में सुधार के लिए सभी राजस्व अधिकारियों के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर जोर दिया और त्वरित निराकरण के लिए निर्देश दिए।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शिविर के दौरान राजस्व संबंधी समस्याएं लेकर आने वाले आवेदकों की समस्याओं और शिकायतों को सुना और उनका नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्व संबंधी सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा कर संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने निर्देश दिए।




