No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

जिला भिण्ड पुलिस ने गुम हुये 41 लाख 80 हजार रुपये के 307 मोबाईल किये बरामद। मोबाईल वापस मिलने पर मालिको के चहरे पर लोटी मुस्कान।

जिला भिण्ड पुलिस ने गुम हुये 41 लाख 80 हजार रुपये के 307 मोबाईल किये बरामद। मोबाईल वापस मिलने पर मालिको के चहरे पर लोटी मुस्कान

जिलें में गुम हो रहे मोबाईलों के आवेदन पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव को लगातार प्राप्त हो रहे थें पुलिस अधीक्षक गिण्ड द्वारा उक्त आवेदनो पर तत्काल कार्यवाही कर उन्हे ट्रैस करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक को निर्देशित किया गया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला भिण्ड के समस्त थानो को CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाईल ट्रैस कर थाना स्तर पर एवं सायबर सेल टीम को शीघ्र बरामद करने हेतु लगाया गया था।

वरिष्ट अधिकारियों के निदेशों के परिपालन म उपपुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) दीपक तोमर के मार्गदर्शन में कार्य करते हुये सायबर सेल टीम एवं समस्त थानों की टीम ने मोबाईल गुम सम्बन्धी आवेदनों पर कार्यवाही करते हुये विभिन्न कम्पनियों के मोबाईलो को ट्रैस कर बरामद किया गया। सायबर सेल द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से समस्त थानों को प्रशिक्षण देकर मोबाईल को ट्रैस करने हेतु निर्देश देकर त्वरित कार्यवाहो हेतु आदेशित किया गया था।

इसी कम में CEIR पोर्टल के माध्यम से जिला भिण्ड में अक्टूम्बर-2024 से आज दिनांक 15 मई 2025 तक कुल 307 गोबाईलों को ट्रैस कर बरामद किया गया है जिनकी अनुमानित कीमत 41,80,000 रुपये है। उक्त सभी मोबाईल को जिला भिण्ड के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तथा कई राज्यो (उ०प्र०, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट, झारखण्ड, केरल, असम, छत्तीसगढ़) से बरामद किये गये जो कि आईफोन, बनप्लस, रीयलगी, ओपो, वीवो, एमआई, सैमसंग, टैक्नों, इनफिनिक्स, मोटोरोला एवं कीपेड मोबाईल आदि कम्पनी के हैं जिनका आज दिनांक 15.05.25 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला भिण्ड में आयोजित कॉफेन्स में पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव, वरिष्ठ अधिकारियों, सायबर सेल की टीम एवं थानों की टीम द्वारा मोबाईल मालिकों को सुपुर्द किया गया है।

मोबाईल वर्तमान म भारतीय सेना, होमगार्ड, पुलिस में तैनात जवानों के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिकों, माली, खिलाडी, स्टूडेन्ट, ग्रहणी महिला, अध्यापक, पत्रकार एवं आमजन आदि के थे इनमे से कुछ आवेदक पैसें है जो गोबाईल खरीद ही नही पायें, कई लोगो द्वारा बताया गया कि रास्ते में काम पर जाते सगय गाबाईल गुम हो गया था परन्तु जब आज मेरा मोबाइल पुलिस द्वारा खोजकर वापिस किया गया, तो मुझे बहुत खुशी हुई। मोबाईल धारकों को मोबाईल वापस मिलने पर सभी के चहरे पर पुनः मुस्कान आ गयी मोबाईल मालिकों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल तथा थाना स्तर पर कार्यरत पुलिस की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

सराहनीय भूमिका-

सायवर सेल टीम उक्त उल्लेखनीय कार्य में सायबर सेल स०उ०नि० सत्यवीर सिहं, प्रआर० 982 प्रमोद पाराशर, प्रआर0 566 महेश कुमार, प्रआर0 315 सतेन्द्र यादव, आर 281 आनन्द दीक्षित, आर0 637 राहुल यादव, आर0 69 हरपाल, आर० 1307 पवन यादव।

थाना स्तर पर कार्यरत टीम आर0 1169 ज्ञानेन्द्र मिश्रा थाना देहात, आर० 27 विवेक करन थाना सिटीकोतवाली, आर० 614 सर्वेश तोमर थाना गोहद चौराहा, आर0 1140 राजकुमार लोधी थाना अमायन, आर0 675 पदम सिंह रावत थाना मेहगावं।

a

Related Articles

Back to top button