कक्षा 5 के छात्र को होमवर्क ना करने पर इतना पीटा कि बुखार आ गया।

कक्षा 5 के छात्र को होमवर्क ना करने पर इतना पीटा कि बुखार आ गया।
स्कूल संचालक से शिकायत करने पर स्कूल संचालक ने की अभद्रता-प्रदीप चौहान।
पालक संघ ने घटना की निंदा कर कार्रवाई की करी मांग।
मामला भिंड जिले के गोहद का है जहां कक्षा 5 में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र नक्स के पिता प्रदीप चौहान आरोप लगाते हुए पालक महासंघ गोहद टीम को जानकारी देते हुए बताया कि टच स्टोन स्कूल गोहद में 14 अक्टूबर को शिक्षक रूपाली भदोरिया के द्वारा होमवर्क न करने पर छात्र नक्स चौहान
को बेरहमी से पीटा गया, घर पहुंच कर जब बच्चे को बुखार आया तो बच्चे के पिता प्रदीप चौहान के पूछने पर बच्चे ने आपबीती की पूरी घटना बताई। तदोपरांत बच्चे के पिता ने सोमवार रात 10 बजे टचस्टोन पब्लिक स्कूल के संचालक को उक्त घटना की जानकारी दी।
*स्कूल संचालक से शिकायत करने पर पालक से की अभद्रता!* छात्र के पिता ने आरोप लगाया कि जब स्कूल संचालक से पूरे मामले की शिकायत की तो संचालक ने उल्टा उसके ही साथ अभद्रता करदी और धमकी भरे लहजे में कहा कि जो वन पड़े वो कर लेना। जबकि बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारियां संचालक के कंधों पर हैं, क्या इन्होंने बच्चे के घर जाकर बच्चे को देखना जरूरी नहीं समझा उक्त घटना की जानकारी मिलने के बाद भी उसे संज्ञान में लेकर कार्रवाई नहीं की बल्कि इसके विपरीत बच्चे के पिता के लिए अभद्र शब्दों का उपयोग किया गया । जब इस घटना की जानकारी बच्चे के पिता ने पालक महासंघ गोहद तहसील टीम के माध्यम से लिखित तौर पर पालक महासंघ जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता को बुधवार 16/10/2024 को दी तब धीरज गुप्ता ने गोहद एसडीएम पराग जैन को व्हाट्सएप और कॉल के माध्यम से घटना की पूर्ण जानकारी दी और पालक महासंघ प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव प्रबोध पंड्या को भी फोन कर उक्त घटना की जानकारी दी, जिस पर प्रदेश पदाधिकारियों के परामर्श और एसडीएम के सहयोग से गोहद शिक्षा ब्लॉक ऑफीसर टीम के साथ ओर पालक महासंघ गोहद तहसील के संरक्षक मुकेश उपरेती एवं मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा टच स्टोन पब्लिक स्कूल पहुंचे वहां पर छात्र और उसके पिता को बुलाया गया बीईओ के द्वारा बच्चे का निरीक्षण किया गया, जिस पर स्कूल संचालक के द्वारा समझौते की बात की गई लेकिन बच्चे के पिता स्कूल संचालक के खिलाफ FIR की मांग कर रहे हैं जिसके लिए वह गोहद थाने में FIR के लिए पहुंचे लेकिन अभी तक स्कूल संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिस पर पालक महासंघ, जिला इकाई भिंड के अधिकारियों से मिलकर स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगा।




