सीएमएचओ ने गर्मी में लू से बचाव हेतु जारी किए दिशा निर्देश।
सीएमएचओ ने गर्मी में लू से बचाव हेतु जारी किए दिशा निर्देश।
जिले में वर्तमान में लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस.यादव द्वारा जिले के समस्त स्वास्थ्य संस्थाआंे पर लू-तापघात के बचाव हेतु आवश्यक औषधियां, ओ.आर.एस. पैकिट आदि के पर्याप्त उपलब्धता बनाऐं रखें मरीजों के बैठने हेतु छाया स्थल एवं शीतल जल की व्यवस्था की जावे।
सीएमएचओ डॉ जेएस यादव ने कहा कि वार्डों में पंखे, कूलर में पर्याप्त पानी की व्यवस्था कर चालू अवस्था में रखें एवं ओ.आर.एस. कॉर्नर की स्थापना कर धूप से आने वाले मरीजों को डी-हाइडेªशन से बचाव हेतु जीवन रक्षक घोल पिलाये जाने की व्यवस्था की जावे। साथ ही मरीजों को धूप में निकलते समय सूती कपड़े पहनने, छतरी आदि का उपयोग करने, लगातार शीतल पेयजल पीने की सलाह देवें एवं छोटे बच्चों तथा बुजुर्गों का विशेष रूप से ध्यान रखा जावे। उन्हें दिन के समय तेज धूप में निकलने से बचाव करें।
कोई भी व्यक्ति गर्मी से संबंधित बीमारी से ग्रसित होता है, तो पानी का अधिक प्रयोग करें। इलेक्ट्रॉलध्ओ.आर.एस. का निरंतर सेवन करें। अधिक समस्या होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंन्द्र पर जायें।
गर्मी की बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय में 05 तथा सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 02-02 बेड आरक्षित किए गए हैं।




