No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

विश्व जल दिवस पर सुप्रयास ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम।

विश्व जल दिवस पर सुप्रयास ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम।
सामाजिक संस्था सुप्रयास ने विश्व जल दिवस के अवसर पर सिटी प्राइड स्कूल में जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अवधेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि जिस प्रकार से जल का संकट बढ़ रहा है वह दिन दूर नहीं जब अपने क्षेत्र में भी जल के लिए त्राहि त्राहि होगी। हमें समझना चाहिए कि जल है तभी कल है। पहले सिंचाई तालाबों के माध्यम से होती थी तो फसलों को भी पानी मिलता था और भूगर्भ में स्थित जल के भंडार भी सुरक्षित रहते थे अब भूजल से खेती हो रही है तो खेती महंगी भी पड़ रही है और हमारे भू जल के भंडार खाली हो रहे हैं। हमें सरकारों पर निर्भर न रहकर स्वयं के प्रयास करने होंगे। तभी हम अपने आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित संसार दे पाएंगे।
सिटी प्राइड स्कूल के संचालक राजपाल सिंह कुशवाह ने कहा हमारी धरती पर पीने का जल दो प्रतिशत से भी कम बचा है। हमारे ग्लेशियर प्रतिवर्ष सिकुड़ते जा रहे हैं। जिससे हमारे पर्यावरण पर गंभीर असर हो रहा है और क्लाइमेट चेंज हो रहा है। जब हम जल का संरक्षण करेंगे तभी धरती का संरक्षण हो सकेगा। अशोक बरुआ ने कहा कि हमें जल संरक्षण के तत्काल उपाय निजी स्तर पर करने चाहिए, हम अपनी दैनिक कार्यों में जल की बर्बादी रोके। और जहां कहीं भी नल खुला हुआ देखें उसे तत्काल बंद करें। पानी की बर्बादी रोककर ही लाखों गैलन पानी प्रतिवर्ष बचा सकते हैं।
कार्यक्रम में संस्था के सचिव डॉ. मनोज जैन, सरिता कुशवाह एवं संदीप चतुर्वेदी ने भी संबोधन किया।

a

Related Articles

Back to top button