No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये जिले में होटल/भवन आरक्षित।

अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये जिले में होटल/भवन आरक्षित।

भिण्ड /म.प्र. विधान सभा निर्वाचन 2023 हेतु 17 नवम्बर को मतदान के लिए चुनाव ड्यूटी हेतु केन्द्रीय पुलिस बल की कम्पनियॉं, पी.टी.एस. के नव आरक्षक, होम गार्ड को जिले में आना है।जिला दण्डाधिकारी  संजीव श्रीवास्तव ने चुनाव ड्यूटी हेतु केन्द्रीय पुलिस बल की कम्पनियों, पी.टी.एस के नव आरक्षक, होम गार्ड बल एवं जिला पुलिस बल तथा उनके अधिकारियों के ठहरने के लिये जिले के अनुभाग भिण्ड में अधिकारियों के लिये 10 एवं बल के लिये 23, अटेर में 06, मेहगांव में 06, गोहद में 07 एवं लहार में 12 कुल 64 होटल/मांगलिक भवन/विश्राम गृह/विद्यालय/महा विद्यालय/धर्मशाला/मैेरिज गार्डन/कॉलेज/छात्रावास को आरक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिग्रहित स्थल भवनों/होटलों के उपयोग उपरांत किराये का भुगतान प्रावधानानुसार पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा किया जावेगा।उन्होंने कहा कि आरक्षित किये गये उर्पयुक्त होटल प्रबंधक/संचालक/प्रचार्य/अधीक्षक को सूचित किया जाता है कि उर्पलिखित सेवाओं/सुविधाओं को उपयोग के लिये भवन और कमरे तैयार रखें, इनके उपयोग करने हेतु आवश्यकता होने पर प्रथक से 02 दिन पूर्व सूचित किया जावेगा।

a

Related Articles

Back to top button