No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

लहार पुलिस ने अल्टो कार से 10 पेटी अवैध शराब की जप्त, एक आरोपी को भी किया गिरफ्तार।

थाना लहार पुलिस व्दारा अल्टो कार में अवैध 10 पेटी शराब परिवहन करते 01 आरोपी को गिरफ्तार कर 1,50,000/- रूपये का मसरूका आरोपी के कब्जे से किया जप्त

पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के द्वारा दिये गये विशेष निर्देश एवं मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शराब परिवहन के विरूध्द अभियान के तहत की गई कार्यवाही में थाना लहार पुलिस को मिली सफलता।

दिनाँक 02.07.2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग की अल्टो कार क्रमांक UP93R0250 है से एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर बायपास रोङ भटपुरा चौराहा लहार के पास खड़ा है। उक्त मुखबिर की सूचना से हमराह फोर्स को अवगत कराकर मुखबिर की सूचना तस्दीक हेतु मय फोर्स के रवाना होकर बायपास रोङ भटपुरा चौराहा लहार पहुंचा जहाँ मुखबिर के बताये अनुसार एक लाल रंग की अल्टो कार क्रमांक UP93R0250 खडी दिखी। जिसे हमराही फोर्स की मदद से चैक किया जिसमें एक व्यक्ति आगे ड्रायवर सीट पर बैठा हुआ था। जिसका नाम व पता पूछकर उक्त लाल रंग की अल्टो कार क्रमांक UP93R0250 को चैक किया तो उक्त कार की बीच बाली सीट पर 3 पेटी देशी मदिरा प्लेन की रखी पाई गई व अल्टो कार की पीछे की डिग्गी को खुलवाकर चैक किया तो 07 पेटी देशी मदिरा प्लेन की रखी पाई गई। प्रत्येक पेटी को चैक किया गया तो प्रत्येक पेटी में 50, 50 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन के कुल 500 क्वार्टर रखे मिले। बाद उक्त व्यक्ति से शराब के संबंध में वैध लायसेंस चाहा गया तो अपने पास कोई वैध लायसेंस न होना बताया बाद अवैध 10 पेटी देशी मदिरा प्लेन मात्रा 90 लीटर कीमती 50,000/- रूपये एवं एक अल्टो कार क्रमांक UP93R0250 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से कुल 1,50000 /- रूपये मसरूका जप्त किया गया तथा आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 188/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय भूमिकाः-

निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, का. सउनि. रमेश चन्द्र जोनवार, आर. 1233 सुभाष जाट, आर.690 भोला परस्ते, आर.903 पंकज शर्मा, आर.93 मनीष जादौन, आर.356 रविकान्त शर्मा आर. 1250 विशाल मिश्रा, आर. चालक 1179 धर्मेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button