No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अथक प्रयास से सफलता प्राप्त होती है : रामहरी शर्मा

शा. महाविद्यालय मेहगांव के भूतपूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित

मेहगांव। शा. महाविद्यालय मेहगांव में उच्च शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार भूतपूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अधिवक्ता रामहरी शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील त्यागी, अधिवक्ता रामअवतार चौधरी मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भूतपूर्व छात्रों ने सुझाव परामर्श एवं महाविद्यालय के विकास हेतु अपना योगदान हेतु आह्वन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडवोकेट रामहरी शर्मा ने कहा कि छात्र अपने जीवन में लक्ष्य तय करें तथा अथक मेहनत से सफलता अवश्य प्राप्त होगी, गुरुजनों, माता-पिता एवं अपने निजी शुभचिंतकों से जनसंवाद जरूर रखें, कर्मशील व्यक्ति हमेशा विकास और प्रगति के पथ पर पहुंचता है। इसी क्रम में अभिभाषक रामअवतार चौधरी, सुनील त्यागी, महाविद्यालय के प्राचार्य आरके डबरिया ने भी छात्रों के जीवन में शिक्षा के महत्व के साथ-साथ आगामी लक्ष्य प्राप्ति के प्रयत्न भी बताए। संचालन राधाकृष्ण शर्मा एवं एलुमनाई प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की प्रभारी श्रीमती गिरिजा नरवरिया, सुनील बंसल, आलोक मिश्रा, पुरुषोत्तम तोमर, वंदना श्रीवास्तव, डॉ. रेखा सुमन, अंबुजा गुप्ता, शैलेन्द्र रमन, लाइब्रेरी प्रभारी डॉ. साधना सिंह, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. हर्षद मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button