No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

एसडीएम लहार ने किया पचोखरा मिडिल एवं हाई स्कूल का निरीक्षण।

एसडीएम लहार ने किया पचोखरा मिडिल एवं हाई स्कूल का निरीक्षण।
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के प्रयास में एसडीएम लहार के द्वारा आज ग्राम पचोखरा की एकीकृत शाला का निरीक्षण किया गया. जहां बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता का स्तर अत्यंत ही कमजोर पाया गया जब एसडीएम ने कक्षा चौथी और पांचवी के बच्चों को खड़ा किया और उसे हिंदी के सामान्य से शब्दों को पढ़ वाया तो मासूम बच्चे उन शब्दों को भी ठीक से नहीं पढ़ सके, 11:30 पर हेड मास्टर स्वयं मिले अनुपस्थित।
जब एसडीएम लहार प्राथमिक शाला का निरीक्षण कर रहे थे उन्होंने हाजरी रजिस्टर मंगवाया तो जानकारी प्राप्त हुई की स्कूल के हेड मास्टर रामशरण सिंह राजपूत बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए जिन्हें नोटिस जारी कर एसडीएम ने 24 घंटे में जवाब मांगा है एवं हिंदी विषय के शिक्षक सुनील कुमार उपाध्याय को भी नोटिस जारी किया गया है क्योंकि कक्षा पांचवी का बच्चा हिंदी नहीं पढ़ पाया
*हाई स्कूल कक्षा नवीं दसवीं में एसडीएम ने छात्र-छात्राओं को पढाया*
प्राथमिक विद्यालय के पश्चात एसडीएम लहार विजय सिंह यादव पास ही में स्थित हाई स्कूल कक्षाओं में पहुंचे जहां कक्षाएं विधिवत संचालित मिली एवं एसडीएम ने इंग्लिश एवं विज्ञान के विषय पर कक्षा नवी व दसवीं के छात्राओं का मार्गदर्शन किया एवं भविष्य में उनके करियर ऑप्शन के बारे में भी बच्चों से संवाद किया एवं उन्हें आवश्यक सुझाव दिए.. एसडीएम ने प्रिंसिपल भदोरिया के कार्य की प्रशंसा की
*मध्यान भोजन एवं किचन सेड का निरीक्षण किया*
एसडीएम विजय यादव ने इसके बाद किचन सेड का निरीक्षण किया जहां भोजन व्यवस्था बेहतर पाई गई बच्चों को मध्यान भोजन के रूप में दिए जाने वाली सब्जी एवं रोटियां बेहतर तरीके से बनाई जा रही थी उक्त कार्य की एसडीएम ने प्रशंसा की एवं प्रिंसिपल हाई स्कूल सतयुग सिंह भदोरिया को निर्देशित किया कि वह प्राथमिक विद्यालय का प्रभावी निरीक्षण किया करें एवं दोनों ही विद्यालयों में स्वयम भी कक्षाएं लिया करें..
*प्राथमिक विद्यालय शौचालय था अत्यंत गंदा मौके पर ही सेक्रेटरी को बुलवाकर दिए निर्देश*
प्राथमिक शाला के शौचालय का निरीक्षण भी एसडीएम ने किया जिसमें बहुत ही गंदगी थी जनपद सीईओ रोन को फोन लगाकर मौके पर सेक्रेटरी को भेजने के निर्देश दिए कुछ समय बाद सेक्रेटरी उपस्थित हुए एसडीएम ने फटकार लगाते हुए कहा कि क्या तुम्हारे घर का शौचालय भी ऐसा ही है यदि नहीं है तो अभी तत्काल सफाई कराओ और आगामी भ्रमण में यह अव्यवस्था अगर मिली तो तुम्हारे विरुद्ध तत्काल कार्रवाई होगी..

a

Related Articles

Back to top button