ताजा ख़बरें
भिंड जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है खाद- उप संचालक कृषि।
उपसंचालक कृषि अधिकारी क पांडे ने बताया कि भिंड जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है खाद,आवश्यकता अनुसार ही करें खाद का उपयोग, डी.ए.पी. उर्वरक के विकल्प के बारे में उप संचालक कृषि भिण्ड के.के. पाण्डेय ने भी किसान भाईयों को सलाह दी है।




