भिण्ड पुलिस ने घर में संचालित जुआ के फड पर दबिश देकर 11 जुआरियों को जुआ खेलते हुये पकड़ा।

भिण्ड पुलिस ने घर में संचालित जुआ के फड पर दबिश देकर 11 जुआरियों को जुआ खेलते हुये पकड़ा। पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ० असित यादव के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत ने स्वयं थाना सिटी कोतवाली, देहात व सायबर सेल को अपने साथ लेकर जुआरियों के विरूद्ध बडी कार्यवाही की है।मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि गोविन्द नगर भिण्ड में एक मकान में जुआ संचालित हो रहा है, सूचना को तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड निरंजन सिंह राजपूत द्वारा गम्भीरता से लिया जाकर स्वयं थाना सिटी कोतवाली, देहात, सायबर सेल की टीम के साथ रवाना हुये। टीम द्वारा मुखबिर के द्वारा बताये गये मकान में दबिश देकर कुल 11 जुआरियों को जुआ खेलते हुये पकड लिया गया। आरोपियों के कब्जे से ताश की गडडी सहित कुल 26250 रूपये बरामद किये गये है।बरामद मसरूका-26250 रूपये व ताश की गडडी।सराहनीय भूमिका- निरंजन सिंह राजपूत नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड, प्रआर मनीष भदौरिया सीएसपी कार्यालय भिण्ड,थाना सिटी कोतवाली टीम-निरी बृजेन्द्र सिंह सेंगर, उनि देवीदीन अनुरागी, प्रआर अनिल शर्मा, आर दीपक राजावत, सन्दीप राजावत, अभिषेक यादव थाना देहात टीम-निरी मुकेश शाक्य, उनि नागेश शर्मा, प्रआर गुरूदास, आर अनिल जाटसायबर सेल टीम-सउनि सत्यवीर सिंह, प्रआर सतेन्द्र यादव, प्रमोद पाराशर।




