विधायक ने विकास यात्रा के दौरान किया करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन, लहरौली में ढोल नगाड़ों, फूल मालाओं, आतिशबाजी व फलों से तुलादान कर हुआ ऐतिहासिक स्वागत।

विधायक ने किया करोड़ों रुपए का लोकार्पण एवं भूमि पूजन, लहरौली में आतिशबाजी, ढोल नगाड़ों एवं फूल मालाओं वह तुलादान से हुआ भव्य स्वागत।
भिंड विधायक संजीव सिंह संजू विकास रथ यात्रा के दौरान करीब आधा दर्जन गांव में पहुंचे, विधायक संजीव सिंह की विकास यात्रा दोपहर को लहरौली गांव पहुंची, जहां ग्रामीणों विधायक संजीव सिंह का आतिशबाजी, ढोल नगाड़ों एवं फूल मालाओं एवं फलों से तुलादान कर किया भव्य स्वागत, तो वही ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने विरोधियों पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि विरोधियों को विकास अच्छा नहीं लगता मेरे द्वारा जो विकास कार्य कराए जा रहे हैं उन्हें रूकवाने का प्रयास किया जाता है, मगर चुनाव के समय मैंने जो वादे किए थे उनको पूरा कर रहा हूं, चाहे शहरी क्षेत्र की बात करें या ग्रामीण क्षेत्र की। विधायक ने कहा गौरी का सौंदर्य देखते ही बनता है भिंड शहर मैं चारों तरफ नई सड़के बनाई गई है लाइटों से पूरा शहर जगमगा रहा है, आजादी के समय से लेकर अब तक जिन गांवों में सड़कें नहीं थी ऐसे करीब 2 दर्जन से अधिक गांवों में सड़के बनाई हैं, विधायक ने लहरौली गांव में भी करीब 4 करोड़ रुपए के सड़क, स्कूल, आवास योजना जैसे विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया एवं मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए और ग्रामीणों एवं सरपंच की मांग पर प्रदीप राजावत के द्वार से लेकर मुक्तिधाम तक दलदल में तब्दील सड़क बनाने की मांग पर सड़क बनवाने का भी वादा किया,इतना ही नहीं विधायक संजीव सिंह ने ग्रामीणों के साथ भोजन भी किया। इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह के अलावा जनपद अध्यक्ष सरोज रामकेश बघेल, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रांत सिंह, कुशवाह,मुनेश राजावत सरपंच लहरोली, बृजेश सिंह सचिव, पवन शाक्य रोजगार सहायक सचिव सहित कई अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




