No Slide Found In Slider.
Breaking News

मेहगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही 18 पेटी देशी मन्दिरा प्लेन को किया जप्त एंव दोआरोपी को किया गया गिरफ्तार।

मेहगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही 18 पेटी देशी मन्दिरा प्लेन को किया जप्त एंव दोआरोपी को किया गया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मेहगांव संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में अवैध शराब, नशा मुक्ति अभियान के विरूध्द गतिविधियो पर चलाये जा रहे अभियान में थाना मेहगांव पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

यह है कि थाना मेहगांव पुलिस के व्दारा दिनांक 06.08.2025 की मध्य रात्रि में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर बरहद मोड के आगे भिण्ड ग्वालियर हाईवे पर एक ब्राउन कलर की डस्टर कार क्रमांक HR 26 CK 7458 में से दो आरोपीगणो के कब्जे से खाकी कलर की 18 पेटी प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर कुल 900 क्वाटर कुल मात्रा 162 लीटर देशी प्लेन मदिरा के व मय गाडी सहित कुल कीमती करीबन 3 लाख 80 हजार रूपये को समक्ष पंचान विधिवत किया जप्त एंव दोनो आरोपीगणो को किया गिरफ्तार बाद दोनो आरोपीगणो के विरुध्द अपराध पंजीबध्द करके विवेचना में लेकर दोनो आरोपीगणो को न्यायालय मेहगाँव में पेश करके पहुंचाया गया उप जेल मेहगाँव में दाखिल कराया गया।।

सहानीय भूमिका निरी० महेश शर्मा थाना प्रभारी मेहगांव, सउनि) रामप्रसाद, आरक्षक 611 मुनेश सिहं तोमर, आरक्षक 1161 भानू सिहं तोमर, आरक्षक 1113 बहादुर सिह यादव, आरक्षक 304 सत्यबीर सिहं लोधी की अहम भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button