Breaking News
चंबल नदी में नहाने गए दो युवक डूबे,7 युवक गए थे नहाने, रेस्क्यू जारी।

चंबल नदी में नहाने गए 2 युवक डूबे, रेस्क्यू जारी।
भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र में सकराया गांव का मामला।
चंबल नदी के गड़ा घाट के किनारे नहाने गए थे युवक।
बाइक पर सवार होकर सकराया से चंबल नदी पहुंचे थे युवक।
2 यूवक विकास ढाकरे उम्र 20 विवेक शाक्य 19 वर्ष तैरना नहीं आने के कारण चंबल नदी में डूबे।
5 लोग विमल प्रजापति, देवराज शाक्य, सचिन राठौर, आशीष शाक्य, छोटू धाकड़ ने उक्त दोनों लोगों को बचाने का प्रयास किया लेकिन असमर्थ रहे।
मौके पर पुलिस बल थाना प्रभारी सहित रेस्क्यू टीम भी आ चुकी है दोनों युवकों की तलाश की जा रही है।




