जिला मुख्यालय पर कलेक्टर ने की जनसुनवाई में 100 आवेदकों के प्रकरणों की हुई सुनवाई।

जिला मुख्यालय पर कलेक्टर ने की जनसुनवाई में 100 आवेदकों के प्रकरणों की हुई सुनवाई।मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई जनसुनवाई में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के विभिन्न अंचलों से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 100 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एल.के. पाण्डेय, नवागत संयुक्त कलेक्टर राजन बी नाडिया द्वारा भी आवेदकों की समस्याओं पर जनसुनवाई की गई।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गंभीर बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं, बीपीएल राशन कार्ड एवं जमीन पर कब्जा से संबंधित आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके संबंध में आवेदक को भी कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश भी दिए।




