ताजा ख़बरें
आन बान शान से थाना ऊमरी में फहराया तिरंगा।

आन बान शान से थाना ऊमरी में फहराया तिरंगा।
तेरी धरती को, झुक झुक कर चूमे गगन ।
जिंदाबाद ये वतन, जिंदाबाद ये वतन ।।
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना ऊमरी में आज समस्त स्टाफ के साथ थाना प्रभारी ऊमरी रविंद्र शर्मा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा ।
गार्ड कमांडर प्रधान आर आशीष तिवारी की कमांड पर गार्ड में तैनात आर संतोष जाट, राहुल तोमर, रविंद्र उपाध्याय,आलेश यादव ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी ।
उप निरी भान सिंह सिसोदिया, सहायक उप निरीक्षक रघुराज तोमर, एचसीएच सतेंद्र यादव , प्रधान आर विनोद, मनोज, राजवीर, मयंक दुबे,नारायण, आर विमल, यसवेंद्र,भानु, उपस्थित रहे ।




