देहात पुलिस की कार्यवाही में जुआ खेलते पांच को धर दबोचा,24800 रुपये बरामद।

देहात पुलिस की कार्यवाही में जुआ खेलते पांच को धर दबोचा,24800 रुपये बरामद।
पुलिस अधीक्षक भिंड डा० असित यादव के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरी. मुकेश शाक्य के नेतृत्व जिला भिण्ड में अवैध शराब, अवैध हथियार व गुण्डा बदमाशों जुआ सट्टा व स्थायी वारंटियों पर लगातार अभियान चलाकर धरपकड की कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में मुखबिर से सूचना पर से आईटीआई कालेज भिण्ड के पीछे खेतो मे जुआ खेल रहे पांच व्यक्तियो को धर दबोचा व उनके सामने फड़ से 24800 रुपये बरामद किये गये।
उक्त सराहनीय कार्य में निरी मुकेश शाक्य, उनि अजय सिंह यादव, उनि विजय शिवहरे, सउनि वीरेन्द्र प्रसाद बरैया, आर0 1243 धर्मपाल परिहार, आर. 1107 राजकुमार नरवरिया, आर. 306 सरजीत :: परिहार, आर. 920 फिरोज खान आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




