जिला न्यायाधीश दिलीप गुप्ता ने साइकिल चलाकर शहर वासियों को फिटनेस के प्रति किया जागृत।

जिला न्यायाधीश दिलीप गुप्ता ने साइकिल चलाकर शहर वासियों को फिटनेस के प्रति किया जागृत।
एसडीओपी अटेर रविंद्र वास्कले ने झंडी दिखाकर साइकिल रैली को किया रवाना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर 3 दिवसीय एक घंटा खेल के मैदान में अभियान के तहत तीसरे और अंतिम दिन नवादा बाग भिंड से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गौरी सरोवर भिंड तक साइकिल रैली आयोजन किया गया। साइकिल रैली को हरी झंडी रविंद्र वास्कले अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग अटेर ने दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली में खिलाड़ियों के साथ प्रमुख रूप से दिलीप गुप्ता जिला न्यायाधीश भिंड, राधे गोपाल यादव प्रबंधक किशोरी स्पोर्ट्स एवं बोट क्लब भिंड, रवि शेखर कटारे प्रशिक्षक जिला क्रिकेट एसोसिएशन भिंड, सोनपाल यादव प्राचार्य किशोरी पब्लिक स्कूल इत्यादि ने भी साइकिल चलाकर रैली में सम्मिलित हुए।
रैली का संचालन खेल और युवा कल्याण विभाग के प्रभारी रामबाबू कुशवाह, बृजबाला यादव, संजय पंकज, बलराम सोनी, साधना तोमर, प्रमोद गुप्ता, बादशाह सिंह गुर्जर, विजय यादव इत्यादि ने किया।
इस अवसर पर भूरे यादव, धर्मेंद्र सिंह, संजीव सिंह भदौरिया, निश्चल यादव, राजरस जामोर, शिव शंकर रावत उपस्थित थे।
रैली का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग तथा किशोरी स्पोर्ट्स एवं बोर्ड क्लब भिंड के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। उक्त रैली में जिला क्रिकेट एसोसिएशन का विशेष योगदान रहा।




