No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

अनुपम क्लीनिक एवं रतन ज्योति ट्रस्ट द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर।

अनुपम क्लीनिक एवं रतन ज्योति ट्रस्ट द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर।

अनुपम क्लीनिक एवं
रतन ज्योति नेत्रालय (ऑप्थेल्मिक इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेंटर ग्वालियर) रतन ज्योति चैरिटेबल फाउंडेशन (ट्रस्ट) ग्वालियर के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर दिनांक : 17 सितम्बर 2025, बुधवार समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक शिविर स्थान : अनुपम क्लीनिक, पांडरी रोड, ऊमरी, भिण्ड।

परीक्षण उपरांत चयनित मरीजों का मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन (बिना टाँका पद्धति द्वारा) रतन ज्योति नेत्रालय में निःशुल्क किया जायेगा । नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन हेतु मरीज अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी व मोबाइल नंबर अवश्य साथ में लाएं।

मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु केवल मरीज को आना-जाना, रहने एवं खाने की व्यवस्था एवं काला चश्मा एवं दवाईयाँ आदि सुविधायें निःशुल्क प्रदान की जायेगी।
सीजीएचएस,ईसीएचएस एवं मध्य प्रदेश पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के ईलाज के लिए अधिकृत हॉस्पिटल
चयनित मरीजों के मोतियाबिन्द लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन रतन ज्योति नेत्रालय में डॉ. भसीन की टीम द्वारा किये जायेंगे।
RIGH रतन ज्योति ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स 18, विकास नगर, सांई बाबा मन्दिर के पास, ग्वालियर (म.प्र.) फोन:9111004092, 0751-2423350/
51

डॉ अश्वनी सिंह अनुपम क्लिनिक ऊमरी द्वारा सूचना।

री एवं रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करें:
91110 04092,
9111004035

a

Related Articles

Back to top button