पखवाड़े के तहत आज सामु. स्वा. केन्द्र मौ में बृहद शिविर का हुआ आयोजन।

पखवाड़े के तहत आज सामु. स्वा. केन्द्र मौ में बृहद शिविर का हुआ आयोजन।
‘स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान’’ के तहत विकास खण्ड गोहद के सामु. स्वा. केन्द्र मौ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ जनप्रतिनिधि के बतौर वंदना पत्नी सज्जन सिंह यादव, नगर परिषद अध्यक्षा के द्वारा किया गया। शिविर में अतिथि चिकित्सक के रूप में डॉ. विनीत गुप्ता, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सुनील करौसिया, शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. श्रीकांन्त शर्मा, इएण्डटी विशेषज्ञ, डॉ. प्रतिभा कुशवाह, सरस्वती फीजियोथेरेपिस्ट, प्रीती विश्वकर्मा, मेंटल हेल्थ कांउसलर ने आने वाले मरीजों के परीक्षण एवं उपचार प्रदान कर चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गई। शिविर के दौरान सीबीएमओ गोहद डॉ. वासुदेव सिंह सिकारिया, डॉ. विकास कौरव, डॉ. संजय जैन, वीरेन्द्र अटल, बीपीएम गोहद सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
डॉ वर्षा बंसल, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सीएचसी मौ ने जानकारी देते हुये बताया कि आज के शिविर में 272 ओ.पी.डी. हुई, जिसमें 42 गर्भवती माताओं, 24 एएनसी 24, किशोरी बालिकाओं, 53 टीबी स्क्रीनिंग, 88 नेत्र परीक्षण, 22 मानसिक स्वास्थ्य कांउसलिंग, 15 दंत रोग परीक्षण, 14 फिजियोथेरेपी, शामिल हैं। डॉ. वर्षा बंसल ने पधारे हुये अथितियों जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
डॉ. जे.एस. यादव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-भिण्ड ने बताया कि ‘‘स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान’’ के तहत सम्पूर्ण जिले में चिकित्सा विशेषज्ञों चिकित्सकों द्वारा गर्भवती माताओं, किशोरी बालिकाओं परीक्षण एवं उपचार एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान की जा रहीं है । डॉ. यादव ने आम जनसामान्य से अपील की है कि विकास खण्ड मेंहगॉव में बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा शिविर में पधार कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाऐं।




