No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आने वाली पीढिय़ों को हराभरा वातावरण देना हमारा दायित्व : प्रधान न्यायाधीश

भिण्ड। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला एवं तहसील स्तर पर निरंतर वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में न्यायिक अधिकारियों के लिए बने नवीन शासकीय आवास के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। जिसमें अशोक, कटहल, मीठी नीम, आंवला, शहतूत आदि के पौधे रोपित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष सुरभि मिश्रा ने कहा कि आने वाली पीढियों हेतु विरासत में कंक्रीट की इमारतों की जगह हमें एक हरा-भरा स्वच्छ वातावरण उनके प्रदान करना चाहिए। वृक्ष न सिर्फ हमें प्राणदायी ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि वे कार्बन-डाई-ऑक्साइड को अवशोषित कर वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग के कारण उत्पन्न खतरे को कम करने में हमारी मदद करते हैं। इसलिए हमें नियमित पौधारोपण करना चाहिए तथा रोपित पौधों की सुरक्षा एवं उनके बडे हो जाने तक नियमित रूप से जल संचय की व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी चाहिए, जिससे पौधे विकसित होकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में सहायक सिद्ध हो सके। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश डीपी मिश्र, सचिव जिला प्राधिकरण भिण्ड हिमांशु कौशल, अपर जिला न्यायाधीशगण संजीव सिंघल, दिनेश कुमार खटीक, मोहम्मद अनीश खान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कमलेश भरकुंदिया, न्यायिक मजिस्टे्रटगण चन्द्रशेखर राठौर, अंकिता गुप्ता, पायल परमार, अनुराधा गौतम, विशाल खाडे, अभिजीत सिंह, नेहा उपाध्याय एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड सौरभ कुमार दुबे ने पौधारोपण कर कार्यक्रम में भागीदारी की।

a

Related Articles

Back to top button