ईवीएम मशीनों को सुरक्षित तरीके से जमा कराने का काम देर रात तक जारी रहा।

ईवीएम मशीनों को सुरक्षित तरीके से जमा कराने का काम देर रात तक जारी रहा।
ईव्हीएम मशीन और व्हीव्हीपैट मशीनें स्ट्रांग रूम में रखी गई।
ईवीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गई ट्रिपल लेयर की सुरक्षा व्यवस्था।
ईवीएम की सुरक्षा पर रहेंगी सीसीटीवी कैमरों की निगाहें।
मतगणना 3 दिसम्बर को होगी उसी दिन खुलेगा स्ट्रॉन्ग रूम।
भिण्ड 18 नवम्बर 2023/जिले में मतदान पूर्ण होने के बाद ईवीएम मशीनों को सुरक्षित तरीके से जमा कराने का काम देर रात तक चलता रहा। मतदान के बाद ईव्हीएम मशीन और व्हीव्हीपैट मशीनें आईटीआई परिसर भिण्ड में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रख दी गई हैं।आई टी आई परिसर में विधान सभावार ही स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए है। सभी स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर 24 घंटे अर्ध सैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे।स्ट्रांग रूम में रखी ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट की सुरक्षा के लिए ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है।स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बीएसएफ, एसएएफ एवं जिला पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लगाया गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की निगाहें भी ईवीएम की सुरक्षा पर लगातार रहेंगी।24 घंटे स्ट्रांग रूम पर निगरानी रखी जाएगी। कंट्रोल रूम से भी लगातार निगाह रखी जाएंगी।सभी प्वाइंट 24 घंटे सीसीटीवी की सुरक्षा में रहेगा, इसका लिखित रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। कब, किस सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगी है, इसकी भी लिखित जानकारी रखी जायेगी, सुरक्षा अधिकारियों के साथ राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के आने-जाने का भी लिखित रिकॉर्ड रखा जायेगा।
अगर किसी प्रत्यासी को स्ट्रॉन्ग रूम के पास सुरक्षा के लिए रहना है तो उसे पहले इसकी लिखित जानकारी देनी होगी। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें स्ट्रॉन्ग रूम के अंदरूनी हिस्से में जाने की इजाजत नहीं होगी। प्रत्याशी स्ट्रॉन्ग रूम के इंट्री प्वाइंट को दूर से देख सकते हैं। ।अगर स्ट्रॉन्ग रूम के इंट्री प्वाइंट को सीधे देखने की व्यवस्था नहीं है तो सीसीटीवी कैमरे के जरिए इंट्री प्वाइंट को दिखाया जाएगा।
तीन दिसम्बर की सुबह से मतगणना शुरू होगी, उसी दिन प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम खोला जायेगा।।




