No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

भाजपा शक्ति केन्द्र चांदौख की बैठक आयोजित

मिहोना। भारतीय जनता पार्टी बूथ क्र.82, 83, 84 शक्ति केन्द्र चांदौख की बूथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें मण्डल लहार के मीडिया प्रभारी पंकज करैया ने सभी पन्ना प्रमुख एवं बूथ प्रभारियों के मोबाइल नंबर, आईडी क्रमांक अपलोड किया। बैठक में विधानसभा लहार के प्रभारी नवल किशोर मिश्रा, मण्डल मिहोना के प्रभारी राजेश सिंह कौरव, पूर्व नप अध्यक्ष संतोष बोहरे दादा, शक्ति केन्द्र चांदोख और बूथ क्र.82, 83, 84 के प्रभारी हरीबाबू शर्मा निराला, मण्डल अध्यक्ष विकास बोहरे, मण्डल महामंत्री रुद्रप्रताप सिंह चौहान, स्थानीय नेता मंगल सिंह गहरबार, महेश पाराशर, राकेश उपाध्याय, राजकुमार पाराशर, चन्द्रेश कुशवाह, प्रताप सिंह गहरवार, भगवानदास कुशवाहा, ओमसिंह कुशवाह, जगतपाल सिंह, अंकेश पाराशर, आशीष पाराशर, नरेन्द्र, बृजेन्द्र सिंह, कृष्ण मुरारी दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button