No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे डॉ. एसबी शर्मा : डॉ. नितेश

नि:शुल्क शिविर में 300 मरीजों की आंखों का हुआ परीक्षण

भिण्ड। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति एवं रतन ज्योति चैरिटेबल फाउण्डेशन ग्वालियर द्वारा निशुल्क डायबिटिक रेटिनोपैथी परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर शहर के जैन महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. नितेश शर्मा, डॉ. विनोद सक्सेना, आलोक दैपुरिया, श्रीमती विद्यावती शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. हरेन्द्र शर्मा एवं आभार प्रदर्शन भाविप के सचिव जयप्रकाश शर्मा ने किया।
नेत्र परीक्षण शिविर में 300 मरीजों की आंखों का परीक्षण कराया गया। इस दौरान टीम द्वारा 64 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। शिविर में चयनित मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर भेजा गया, उनके मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा डॉ. श्याम बिहारी शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से किया गया।
इस अवसर पर डॉ. नितेश शर्मा ने कहा कि डॉ. एसबी शर्मा एक अद्भुत प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने अपने सेवाकाल में समाज के अंदर सेवाभाव को जागृत करने का एक महत्वपूर्ण कार्य किया है। वे जहां-जहां रहे वहां सेवा की एक अनुपम उदाहरण समाज में प्रस्तुत किया। डॉ. विनोद सक्सेना ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में डॉ. शर्मा का बड़ा योगदान रहा है। उनकी पुण्य स्मृति में चल रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नेत्र रोगियों को ज्योति प्रदान करने से बड़ी कोई सेवा नहीं हो सकती। यह एक अच्छा प्रयास है जिससे जरूरतमंदों आंखों की रोशनी मिल सके। डॉ. हिमांशु बंसल ने स्वागत भाषण पढ़ा। इस दौरान डॉ. एसबी शर्मा की स्मृति में समाजसेवा कार्यों में सहयोग करने वाले, मेधावी छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवक, एनसीसी, एनएसएस, खेल आदि विभिन्न विधाओं की 51 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

a

Related Articles

Back to top button