No Slide Found In Slider.
धर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस सुनाई धुंधकारी की कथा

लहार। लहार क्षेत्र के उपाध्याय गार्डन में आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया है। भागवत ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस श्रीमद् भागवत महापुराण की पूजा अर्चना की गई, इसके उपरांत भागवत आचार्य पूज्य गुरुजी चिन्मयानंद बापू ने भागवत को वेद और उपनिषद का सार बताया।
चिन्मयानंद बापू ने बताया कि गंगा स्नान, तीर्थ बास, गौ सेवा, तुलसी पूजा से जो फल मिलता है वह भागवत श्रवण मात्र से प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि ज्ञान वैराग्य तथा भक्ति जाग्रत होती है तथा धुंधकारी जैसा पतित प्राणी भी पुनीत हो जाता है। महाराज जी ने कथा बताया कि 10 अप्रैल को योग गुरु बाबा रामदेव कथा श्रवण करने के लिए कथा स्थल पर पधार रहे हैं, आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर के कथा का रसपान ग्रहण करें। कथा पारीक्षत श्रीमती अरुणा नरेश चन्द्र शर्मा ने भक्तगणों से अपील की है कि भागवत ज्ञान यज्ञ में शामिल होकर कथा अमृत पान कर अपने जीवन को सफल बनाएं।

a

Related Articles

Back to top button