No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम आज

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द भदौरिया ने कार्यक्रम में शामिल होने की जनता से की अपील

भिण्ड। मप्र सरकार के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने कहा है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 11 बजे से कलश मैरिज गार्डन, पुरानी रेलवे लाईन, रेमजापुरा रोड भिण्ड में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मैं आप सभी देवतुल्य नागरिकों को इस कार्यक्रम मे सादर आमंत्रित करता हूं और सभी से अनुरोध है कि आप इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिन्होंने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए हम सबको प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि भिण्ड भूमि संतों की भूमि है, जहां उनका पूर्ण सम्मान किया जाता रहा है, यही भाव हम सबके मन में जागृत होना चाहिए और उन्होंने अध्यात्मिकता को भी आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भारत के लिए संविधान की रचना कर समाज को शिक्षा को लेकर लोगों को जागरुक करते रहे। गरीबों और दलितों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर आजीवन संघर्ष करते रहे। सामाजिक न्याय के प्रति उनके सामाजिक समरसता का संदेश एक ही समाज नहीं सर्व समाज में पहुंचाने का कार्य किया। मंत्री डॉ. भदौरिया ने समस्त समाज के लोगों से आग्रह किया कि 14 अप्रैल को उनकी जयंती पर हम सब एकत्रित होकर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित करें।

a

Related Articles

Back to top button