No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जातियों के सर्वे एवं ऐप पर एमआईएस का छात्रों को दिया प्रशिक्षण

लाड़ली बहना योजना अंतर्गत चल रहे कार्य की समीक्षा की

रौन। मप्र जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन विकास खण्ड रौन अंतर्गत मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत संचालित एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं को रविवार की कक्षा में शा. गांधी बालाजी महाविद्यालय मिहोना में पिछड़ा वर्ग सूची में सम्मिलित 32 जाति/उपजाति वर्ग समूह की जानकारी प्राप्त करने के लिए सर्वे कार्य का प्रशिक्षण दिया गया।
जअप के विकास खण्ड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस सर्वे कार्य को कंप्लीट कर ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर फीडिंग कर जानकारी शासन को उपलब्ध कराई जाएगी। यह सर्वे विकास खण्ड की 35 ग्राम पंचायतों तथा नगर परिषद मिहोना व रौन में किया जाना है। सर्वे कार्य के लिए सर्विस सॉल्यूशन एप डाउनलोड करा कर जानकारी दी गई।
मप्र जन अभियान परिषद रौन के सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राओं के द्वारा लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में ई-केवाईसी एवं आवेदन फार्म भरवाए जाने में किए जा रहे कार्य की समीक्षा की गई। साथ उक्त कार्य कों उन्हें भी सीमएसीएलडीपी एमपी जेएपी ऐप पर एमआईएस फीडिंग का प्रशिक्षण दिया गया। फील्ड वर्क प्रोग्राम के तहत असाइनमेंट चयन, असाइनमेंट कार्य को जमा करना संबंधी कार्य सिखाया गया। एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं की पोर्टल पर अंकसूची सत्यापन का कार्य किया गया तथा प्रतिदिन अपने कार्य को पोर्टल पर अपलोड किए जाने एवं शासन के 10 विभागों की बाईस योजनाओं कों इंटर्नशिप के माध्यम फील्ड में कार्य किए जाने पर लक्ष्य दिया गया। इस दौरान परामर्शदाता अनिल बोहरे, निशा राजावत, हरीबाबू निराला, प्रमोद तिवारी, रमाकांत दीक्षित मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button