No Slide Found In Slider.
धर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भगवान परशुराम के चल समारोह में शामिल होने दिए पीले चावल

22 को भव्यता के साथ निकलेगा चल समारोह, युवाओं में उत्साह

भिण्ड। जिला परशुराम सेना ने भगवान परशुराम के चल समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार को अटेर विधानसभा क्षेत्र के फूफ, चांचर, गड़ा, मनेपुरा, सुरपुरा, प्रतापपुरा, रैपुरा, परा आदि गांव में जनसंपर्क किया। यह जनसंपर्क परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा (सोनू) के नेतृत्व में किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष जयकुमार शर्मा सरपंच, मुकेश शर्मा, दीपक शर्मा पार्षद, अमित तिवारी, राहुल थापक, राजीव बरुआ, नमो जोशी, आदित्य पुरोहित पुरखा, प्रतीक पांडेय, सूरज बरुआ, राहुल शर्मा, प्रियांशु पांडेय, प्रशांत शर्मा निक्की, छोटू मिश्रा खेरी, संदीप पाराशर, शिवम नरवरिया सरपंच चंदूपुरा, गप्पू कटारे, अन्नू बौहरे, बबलू बरुआ, अरुण शर्मा, राहुल कटारे, अजीत शर्मा अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
22 अप्रैल को शहर में भगवान परशुराम की जयंती पर चल समारोह में एकत्रित होने के लिए युवाओं में उत्साह है। इसके लिए घर-घर जाकर इस चल समरोह में शामिल होने के लिए लोगों को पीले चावल दिए जा रहे हैं। परशुराम सेना ने कहा कि हम सब ब्राह्मण युवाओं ने संकल्प लिया है कि इस बार होने वाले परशुराम चल समारोह को भव्य बनाया जाएगा। इसके लिए घर-घर जाकर वार्ड वासियों को चल समारोह के लिए आमंत्रित किया। यह चल समारोह अटेर रोड स्थित बड़े हनुमान मन्दिर से होकर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए भगवान परशुराम मन्दिर तक निकाला जाएगा।
भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं चल समारोह 22 को
भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव एवं चल का आयोजन 22 अप्रैल शनिवार को शाम चार बजे किया जाएगा। ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह का पथ संचलन 22 अप्रैल शनिवार को दंदरौआ धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज के निर्देशन में शाम चार बजे अटेर रोड स्थित बड़े हनुमानजी मन्दिर से प्रारंभ होकर शहर के बेटी बचाओ चौराहा, पुस्तक बाजार, परेड चौराहा, सदर बाजार, गोल मार्केट, बजरिया, माधौगंज हाट, जेल रोड, लहार रोड चौराहा से होते हुए वायपास रोड पर ब्लॉक कॉलोनी के सामने स्थित परशुराम मन्दिर पहुंचेगा, जहां मन्दिर परिसर में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने विप्र बंधुओं से समारोह में भागीदारी करने का आह्वान किया है।

a

Related Articles

Back to top button