विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे भिंड, अपनी मांगों को लेकर टेंट लगाए बैठे सरपंचों से की मुलाकात ।

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे भिंड, अपनी मांगों को लेकर टेंट लगाए बैठे सरपंचों से की मुलाकात ।
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भिंड पहुंचे, जहां सरपंच संघ अपनी मांगों को लेकर भिंड के मुड़ियाखेरा चौराहे पर टेंट लगाकर बैठे हुए थे, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अपनी गाड़ी को रोका और स्वयं सरपंचों के द्वारा लगाए गए पंडाल में पहुंचे और सरपंचों की समस्याओं को सुनकर उनकी मांगों को जल्द पूरा कराने का आश्वासन भी दिलाया।
सरपंच संघ ने जिला पंचायत सीईओ को हटाने सहित अन्य मांगों को विधानसभा अध्यक्ष को सुनाया!
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर जैसे ही मुड़ियाखेरा चौराहे पर पहुंचे तो स्वयं सरपंचों के पास पहुंचे और उनसे मुलाकात की सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह तोमर ने भिंड जिला पंचायत सीईओ को हटाने, मनरेगा को चालू कराने, एवं जो सरपंचों ने विकास कार्य करवाए हैं उनका पेमेंट कराने जैसी मांगों को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सामने रखा।
नरेंद्र सिंह तोमर ने सरपंचों को दिलाया भरोसा!
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सरपंचों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आपकी जो मांगे हैं उनके संज्ञान में हैं, सरपंचों की समस्याओं का समाधान कराने का पूरा प्रयास करेंगे।
सरपंच संघ के कई पदाधिकारी एवं सरपंच रहे मौजूद!
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन देते समय सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह तोमर, सत्यभान सिंह नरवरिया संगठन जिला महामंत्री, अशोक सिंह ब्लाक अध्यक्ष अटेर,उम्मेद सिंह,नीतू राजावत,मौनू भदौरिया जिला उपाध्यक्ष,राममिलन सिंह जिला कानूनी सलाहकार,विनोद यादव प्रदेश संगठन मंत्री, सरपंच भूप सिंह सरपंच, तहसीलदार सिंह,
रिंकू सिंह, अरविंद सिंह,रामअवतार सिंह, प्रभु दयाल सिंह एवं अन्य सरपंच मौजूद रहे।




