No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

घटना की जांच के लिए चंबल कमिश्नर पहुंचे लहार

सभी पक्षों से की बातचीत, टूटे मकान का भी किया निरीक्षण

लहार। भिण्ड जिले के लहार में अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए विवाद की जांच के लिए राज्य शासन के निर्देश पर ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह गुरुवार को लहार पहुंचे।
ज्ञात रहे कि लहार करबे के भिण्ड-भाण्डेर रोड साधु बाबा चौराहे मुख्य मार्ग पर कई वर्ष पुराना एक मकान बना हुआ है, यह मकान मोहन लाल झा का है। जिसको तोड़ने के लिए बुधवार की सुबह नगर पालिका अमला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचा। अमले के साथ सीएमओ महेश पुरोहित, एसडीएम, तहसीलदार एवं पुलिस बल साथ में था। अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका द्वारा जेसीबी मशीनों का उपयोग किया और अतिक्रमण हटाना शुरू हुआ तो इसकी जानकारी मकान मालिक को पूर्व से नहीं थी। इस घटना को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद की जांच के लिए कमिश्नर दीपक सिंह लहार पहुंचे, जहां उन्होंने मौका मुआयना किया। सभी पक्षों से विस्तार से बातचीत की, जो मकान टूटा है, उसको भी देखा। दोनों पक्षों के बकीलों ने अपने पक्ष प्रस्तुत किए।
निरीक्षण के दौरान भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एसडीएम गोहद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस घटना को लेकर सीएमओ को मुख्यालय पर अटेच किया है एवं एसडीएम का तबादला किया गया है।

a

Related Articles

Back to top button