No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पृथ्वी जीवनदायिनी है इसका संरक्षण करें : प्रो. शर्मा

पृथ्वी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

भिण्ड। मनुष्य को जन्म देने वाली एक मां होती है, उसका पालन पोषण धरती मां करती है, हमें धरती माता का ध्यान रखना होगा, यह किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह धरती के सर्वेक्षण के लिए कार्य करें, लोगों में जागरुकता फैलाए। यह बात पृथ्वी दिवस के अवसर पर शनिवार को हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान पर आयोजित संगोष्ठी में हम फाउण्डेशन मध्य भारत प्रांत के प्रांतीय महासचिव प्रो. रामानंद शर्मा ने कही। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. इकबाल अली और विशिष्ट अतिथि के रूप में शाखा संरक्षक महेन्द्र चौधरी उपस्थित थे।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्रो. इकबाल अली ने कहा कि पृथ्वी पर जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ रही है, यहां प्रदूषण, प्राकृतिक संसाधनों का दोहन तेजी से हो रहा है, इस असंतुलन के कारण वह दिन अब दूर नहीं जब पृथ्वी पर रहने का स्थान नहीं बढ़ेगा। विशिष्ट अतिथि महेन्द्र चौधरी ने कहा कि पृथ्वी पर जल होना वरदान है, ऐसे में पृथ्वी को बचाने के लिए जल संरक्षण करना बहुत जरूरी है, पानी की बर्बादी के कारण वायु मण्डल के हालत बिगड़ते जा रहे हैं, हम सबको जागरुक रहने की आवश्यकता है। अंत में छात्र-छात्राओं द्वारा पृथ्वी दिवस पर पोस्टर बनाए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय संगठन मंत्री शैलेष सक्सेना और आभार जिला महामंत्री विपुल सेठ ने व्यक्त किया। इस अवसर पर भिण्ड सिटी शाखा के अध्यक्ष अरविन्द सिंह भदौरिया, सचिव नोसीन खान, उपाध्यक्ष अजीत उपाध्याय मौजूद थे।

a

Related Articles

Back to top button