No Slide Found In Slider.
अपराध

भिंड एसपी के निर्देश फिर नशा माफियाओं पर कार्रवाई, गांजा सहित 4.50 लाख के मशरूका सहित दो आरोपी गिरफ्तार।।

जिला भिण्ड पुलिस ने अवैध गांजा 35 किलो के दो तस्कर बदमाश।

पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो घरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देर्शित किया गया था।

इसी तारतम्य मे अनुविभागीय अधिकारी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नागेश शर्मा एवं सायवर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत के द्वारा थाना क्षेत्र थाना असबार के अन्तर्गत दिनांक को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति लाल रंग की मोटर सायकिल पर अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर लहार तरफ को जायेंगे मुखबिर की सूचना पर से थाना प्रभारी असवार एवं सायवर सेल प्रभारी रवाना होकर चौराई तिराहे पर पहुँच कर चेकिंग लगायी कुछ समय बाद एक लाल रंग की मोटर सायकिल क० यूपी 93 व्ही 2731 पैशन प्लस पर दो व्यक्ति दबोह तरफ से आते दिखे, जिसे हमराही फोर्स की मदद से चारो तरफ से घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया तथा दोनो व्यक्ति मोटर सायकिल पर बीच में दो प्लास्टिक की बोरी रखे थे उक्त दोनो बोरी को खोलकर देखा तो उनमे गाँजा मिला दोनो बोरियों में गाँजा की बजनी 35 किलोग्राम थी जिसके सम्बन्ध में थाना असवार में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपियों से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी उक्त गाँजा लहार व आस पास के क्षेत्र में खपाने के लिये ले जा रहे थे।

उक्त आरोपियों पर अन्य जिलो में भी अपराध पंजीबद्ध है तथा अवैध मादक पदार्थों जिसके सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।कुल बरामद मालमशरुका कीमती 4,50,000 रुपये

a

Related Articles

Back to top button