अवैध रेत परिवहन करते हुए एसपी के निर्देशन में सिटी कोतवाली प्रभारी ने दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा।

अवैध रेत परिवहन करते हुए सिटी पुलिस ने 2 ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा गया।भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान, एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपूसे व वर्तमान प्रभारी सीएसपी अरविंद्र शाह के नेतृत्व में भिंड शहर में अवैध रेत परिवहन करते हुए 02 ट्रैक्टर ट्रालियों को नगर पालिका कार्यालय के सामने से पकड़ा गया ।
प्रातः भ्रमण के दौरान आज नगर पालिका कार्यालय के सामने से दो रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा गया चालक मौके से भाग गए पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रालियों को थाना कोतवाली में लाकर रखा गया दोनो का अवैध रेत परिवहन का प्रतिवेदन खनिज विभाग भेजा जाकर कार्यवाही कराई जावेगी
इन ट्रैक्टर ट्रालियों को अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा गया।
पावर ट्रक 439 नीले रंग का जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP30 7251 ,एक महिंद्रा 575 जिसका चेसिस नंबर MBNAAALXKHJK00145
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी रविंद्र शर्मा , प्रधान आर कमल सिंह, प्रधान आर हिरेंद्र, आर अभिषेक यादव,दीपक राजावत की मुख्य भूमिका रही।


