No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत, मामले दर्ज

भिण्ड। जिले के शहर कोतवाली एवं फूफ थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामलों की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवली पुलिस को राजकुमार सिंह पुत्र रमेश सिंह कुशवाह उम्र 27 साल निवासी ग्राम भारौली, हाल सीतार नगर भिण्ड ने सूचना दी कि उसका रिश्तेदार मोहन सिंह पुत्र धर्मसिंह कुशवाह उम्र 19 साल निवासी ग्राम भारौली, हाल सीतार नगर भिण्ड शुक्रवार की दोपहर में बाजार जा रहा थ तभी परेड चौराहा पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
उधर फूफ थाना क्षेत्र के फूफ-अटेर रोड पर भीमपुरा मोड़ के पास गत दो अप्रैल को किसी अज्ञात वाहन के चालक ने रवि पुत्र राजबहादुर जाटव उम्र 24 साल निवासी ग्राम सकराया की मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.यू.5308 में टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस इस मामले मर्ग क्र.11/23 पर जांच के बाद ट्रेक्टर क्र. यू.पी.75 पी.8852 के चालक सर्वेश जाटव निवासी ग्राम बरही के विरुद्ध धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसी थाना क्षेत्र के निवासी नाथूराम पुत्र केदार प्रसाद शर्मा उम्र 66 साल निवासी ग्राम कपूरपुरा गत छह अप्रैल को सडक़ दुर्घटना में घायल हो गए थे। उन्हें उपचार हेतु जेएएच अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस उपचार के दौरान नाथूराम शर्मा की मौत हो गई। पुलिस ने जेएएस अस्पताल ग्वालियर के चिकित्सक डॉ. जीएस वर्मा की सूचना पर पर मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

a

Related Articles

Back to top button