ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अटेर में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 17 को

भिण्ड। जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अटेर द्वारा संयुक्त रूप से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 17 मई को सुबह नौ बजे से शाम 3:30 बजे तक शा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अटेर में किया जा रहा है। प्लेसमेंट ड्राइव में व्हीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (वाल्वो ग्रुप तथा आईसर मोटर्स का संयुक्त परियोजना) द्वारा जॉब हेतु पात्र उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने हेतु योग्यता आईटीआई पास आउट, आईटीआई अंतिम वर्ष में अध्ययनरत, 10वी, 12वी, डिप्लोमा, डिग्री है। सभी पात्र उम्मीदवार लिंक के माध्यम से दिए गऐ फार्म में अपनी जानकारी भरकर कर सबमिट करें एवं 17 मई को सुबह नौ बजे आवश्यक दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार हेतु स्थान शा. आईटीआई अटेर में उपस्थित होकर प्लेसमेंट ड्राइव में भाग ले सकते हैं।




