No Slide Found In Slider.
राजनीति

विधायक संजीव सिंह ने गुसींग गांव को गौशाला सहित दी लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात।

“शहर हो या गाँव, चहुँओर विकास की बयार” ‘भिण्ड विधायक ने दी ग्राम पंचायत गुसींग को लाखों के विकास कार्यो की सौगात’
भिण्ड के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित, भिण्ड के लोकप्रिय विधायक मा0 “संजीव सिंह” संजू जी के मुख्यातिथ्य में भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुसींग में 51,00000 रुपये से अधिक की लागत से निर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।।निर्माण कार्य का नाम एवं लागत राशि-:1- गौ शाला पड़वारी निर्माण कार्य-: लागत 27,00000 रुपये
2- आंगनबाड़ी भवन पड़वारी निर्माण कार्य -: लागत 7,75,386 रुपये
3- सुदूर रोड़ गुसींग से पेवली निर्माण कार्य-: लागत 10,0000 रुपये
4- सी सी रोड़ निर्माण कार्य (महेन्द्रपाल के मकान से हिम्मत सिंह के मकान तक) -: लागत राशि 2,05071रुपये
5- सी सी रोड़ निर्माण एवं मरम्मत कार्य (अशोक पंडित के मकान से बसंती बघेल के मकान तक) -: लागत राशि 2,42330 रुपये
6- सी सी रोड़ निर्माण एवं मरम्मत कार्य( हरेन्द्र राठौर के मकान से मुन्नीलाल बघेल के मकान तक)-: लागत राशि 2,39542 रुपये
कार्यक्रम में जनपद पंचायत भिण्ड के उपाध्यक्ष श्री शिवनारायण राजावत जी, सरपंच गुसींग श्री मती जावित्री देवी पत्नी श्री श्यामसुंदर सिंह राजावत जी, पंचायत सचिव श्री योगेंद्रपाल सिंह, सहायक सचिव श्री अभिलाख सिंह, उपसरपंच श्री रामहेत सिंह, श्री रामबरन भारद्वाज जी,श्री सूबेदार सिंह मौतीपुरा, श्री गुड्डू सिंह पुलावली एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।।

a

Related Articles

Back to top button